शादी के 12 वर्ष बाद पत्नी ने कहा, नही रहना पति के साथ
शादी के 12 वर्ष बाद पत्नी ने कहा, नही रहना पति के साथ
-चार साल के बेटे की ममता भी नही रोक सकी महिला के कदम, थाने से हुए जुदा
मथुरा । 12 वर्ष से सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक पत्नी ने जिद पकड़ ली कि उसे पति से अलग होना है,दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों की मौजूदगी में शपथ पत्र लिखे गए और दोनों अलग अलग रास्ते पर चल दिये।
.jpg)
मामला थाना क्षेत्र के गांव नन्द नगरिया का है, यहां के युवक की शादी 12 वर्ष पूर्व गांव सुर्र्का की लडकी के साथ हुई, सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। इस दौरान महिला ने एक पुत्र को भी जन्म दिया, जो अब चार वर्ष का हो चुका है। कुछ दिनों पहले से महिला ने जिद पकड़ ली कि उसे पति के साथ नहीं रहना। ससुराल व मायके वालों ने खूब समझाया पर महिला अपने फैसले पर अडिग रही ।
.jpg)
महिला की जिद के सामने ससुराल और मायका पक्ष की लगातार कई बैठक हुईं। जिसमें निर्णय लिया गया कि पति और पत्नी को एक दूसरे से जुदा करा दिया जाए और जुदाई की वो घड़ी आई बुधवार की दोपहर को जब महिला के ससुराल व मायका पक्ष के एक दर्जन लोग थाने पहुंच गए। पुलिस ने भी महिला को समझाया बुझाया पर वह अपने फैसले पर अडिग रही। इसके बाद शपथ पत्र दोनों पक्ष से लिखे गए और पति पत्नी अलग अलग हो गए। पुत्र को आपसी सहमति के बाद पिता को सौंप दिया गया, हालांकि महिला ने इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई ।
.jpg)







.jpeg)











