सीडीओ ने राजीव भवन का किया निरीक्षण, सबकुछ मिला ठीक
सीडीओ ने राजीव भवन का किया निरीक्षण, सबकुछ मिला ठीक
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा राजीव भवन परिसर मे संचालित समस्त कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालयो मे उपस्थित पाए गये। निरीक्षण के समय सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन समय से आने हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
राजीव भवन परिसर की गैलरी मे लगी कुछ लाइट खराब मिलने पर जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल परिसर मे लगी सभी लाइटों को सही करायें साथ राजीव भवन परिसर मे एकत्रित कचरे को हटवाने हेतु भी जिला विकास अधिकारी मथुरा को निर्देशित किया गया। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई के कार्यालय में कुछ अलमारियों के ऊपर फाइल बेतरतीब तरीके से फाइलें रखी पाई गई जिसे हटवाने हेतु सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मथुरा को निर्देशित किया, जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह एक दिन निश्चित कर सम्पूर्ण राजीव भवन परिसर एंव कार्यालयो की सफाई हेतु विशेष सफाई अभियान चलाते हुयें परिसर की साफ कराया जाये ।







.jpeg)











