उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सौंपा ज्ञापन
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाऊंडेशन व महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के कार्यकर्ता राजकीय छात्रावास से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। प्रदेश में कानून व्यवस्था के बदहाल होने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन दिया।
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था बहन बेटियों अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज के ऊपर हो रहे जातिगत एवं सांप्रदायिक जानलेवा, हमले, बलात्कार, शोषण के खिलाफ राष्ट्रापति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपराध बढने का आरोप लगाया गया।
इस दौरान लुकेश कुमार राही, डॉ0 भगवान सिंह, बृजलाल कॉमरेड, चित्रसेन मौर्या, संजय सैनी, राजेश कुमार,अनिल कुमार, रमेश सैनी, एड अजय सनवाल, संजय बीडीसी, डॉ0 अरुण कुमार एड, अरविंद कुमार, गौरव कुमार, रंजीत बाटी, नरेश कुमार, सन्नी एडवोकेट, अंकित सागर, आकाश बाबू, अजय कुमार, कृष्णा सैनी आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











