सड़क हादसा : बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
सड़क हादसा : बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
-राया हाथरस रोड स्थित गांव बिरहना के पास रात के समय हुआ हादसा
मथुरा। थाना राया क्षेत्र में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है, मृत और घायल युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे, राया हाथरस मार्ग पर गांव बिरहना के पास किसी वाहन ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया, दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल हुए तीसरे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान गौरव पुत्र तेजवीर सिंह निवासी साथनी और अजीत उर्फ दरोगा पुत्र बासुदेव निवासी नगला पटपर के रूप में हुई है। घायल युवक परमवीर सिंह पुत्र बांबी निवासी साथनी, थाना गोरई, जनपद अलीगढ़ है। ये तीनों सीडी डीलक्स बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, बिचपुरी चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।







.jpeg)











