राधाकुण्ड से सनातन पद यात्रा में शामिल होंगे सैकड़ों सनातनी
राधाकुण्ड से सनातन पद यात्रा में शामिल होंगे सैकड़ों सनातनी
मथुरा। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन पद यात्रा को लेकर मथुरा में उत्साह है। पदयात्रा दिल्ली से शुरू हो चुकी है और वृंदावन में समापन होगा, इस सनातन पद यात्रा को लेकर लोगों काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। पद यात्रा के शुभारंभ को लेकर राधारानी संगम कुंड पर सनातनी हिन्दू एकजुट हुए और पद यात्रा में शामिल होने की रणनीति पर चर्चा हुई।
इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे, एक जुट रहोगे तो सेफ रहोगे के नारे का समर्थन किया। शुक्रवार को बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली के छतरपुर देवी मंदिर से सनातन पद यात्रा वृंदावन के किए शुरू की गई, 10 दिवसीय पद यात्रा 150 किलोमीटर की दूरी तय कर 16 नवंबर को छटीकरा वृंदावन कट चार धाम मंदिर पर पहुंचेगी। इस पद यात्रा में ब्रज चौरासी कोस से एक लाख से ज्यादा सनातनी हिंदू शामिल होंगे ।
पद यात्रा को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है, राधारानी संगम कुंड पर हिन्दू वादी कार्यकर्ता एकजुट हुए, और पद यात्रा में शामिल होने पर चर्चा हुई, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बटोगे तो कटोगे, देश विदेश में हिन्दतत्व को जगाने वाले हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि योगी सरकार में हिन्दू जाग उठा है, यह हिन्दतत्व की पदयात्रा इसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का भव्य स्वागत कर यात्रा में सामिल होकर उत्साह बढ़ाने को राधाकुण्ड के सैकड़ों सनातनी हिन्दू कोसी पहुंचकर भव्य स्वागत करेंगे, प्रकाश गौड़ मंडल अध्यक्ष राधाकुण्ड, हरिशंकर शुक्ला, राकेश कौशिक, ग्रीस मिश्रा, जगदीश कटारा, राजू लम्बरदार, दानी शुक्ला, गोपाल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।






.jpeg)











