पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
-पहचान छुपाने के लिए तैयार कर लिए कई फर्जी आधार कार्ड
मथुरा। थाना जैंत पुलिस ने दो युवकों को साइबर फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लोगों ने कई बार पकड़ा है। इससे बचने के लिए उन्होंने फर्जी तरीके से कई आधार कार्ड तैयार कर लिया जिससे वह अपनी पहचान छुपा सकें, वह साइबर फ्रॉड इस तरह से करते हैं कि यह समझना मुश्किल हो जाए कि रकम किस खाते में गई है, इसके लिए वह कई खातों में ठगी गई रकम को एक के बाद एक अदला बदली करते हैं ।
थाना जैंत पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एटीएम कार्ड से साइबर फ्राड करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ एटीएम कार्ड, छह कूटरचित आधार कार्ड, तीन मोबाइल व 11500 रूपये बरामद किये हैं। थाना जैंत पुलिस को पांच नवम्बर को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड से साइबर फ्राड करने वाले दो लोग क्षेत्र में हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उर्फ बबलू पुत्र थान सिंह निवासी पाटिका पुरा पिपहेरा थाना कोलहारी जिला धौलपुर राजस्थान व रामकुमार उर्फ पटवारी पुत्र नीरज कान्त निवासी मोतीराम का नगला थाना कोलहारी जिला धौलपुर राजस्थान हैं, इन्हें वैष्णो देवी मन्दिर के पीछे से पकडा, टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना जैंत, एसआई संजीव कुमार, एसआई केशव वशिष्ठ थाना जैत आदि पुलिसकर्मी थे ।







.jpeg)











