अड़ींग के ऐतिहासिक कुंड पर किया गया दीप दान
अड़ींग के ऐतिहासिक कुंड पर किया गया दीप दान
मथुरा । गांव अड़ींग स्थित ऐतिहासिक कलोल कुंड के घाट पर देव दीपावली के अवसर पर दीपदान करके मनाई गई, इस दौरान हर समाज की माता बहनों ने कुण्ड के चारों तरफ दीपक जलाकर कुंड को जगमग कर दिया, इस दौरान गोवर्धन महाराज की जयकारे गूंजते रहे। विदित होल्ड वह कुंड है, जहां भगवान कृष्ण ने अड कर दान लिया और इसीलिए गांव का नाम अड़ींग पड़ा।
ब्रज चौरासी कोस की यात्रा के दौरान श्रद्धालु इस कुंड मे आचमन करते चले आ रहे हैं। यह कुण्ड बौद्ध धर्म की स्मृतियों काभी साक्षी रहा है, ब्रिटिश काल में खुदाईक दौरान भगवान बुद्ध की प्रतिमा निकली जिसे विक्टोरिया संग्रहालय मुंबई में संरक्षित किया गया है, आयोज में पंकज पंडित, मनोज पंडित, महाराज सिंह, हंसा पहलवान, श्याम कपूर, भागवत तिवारी, अजीत सैनी आदि का सहयोग रहा, दीपदान कर पुणे इलाहाबाद जीत करने वाले श्रद्धालुओं का आभार प्रदर्शन दिलीप यादव ने किया ।







.jpeg)











