राया में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत का हुआ शुभारम्भ
राया में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत का हुआ शुभारम्भ
मथुरा। राया में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। विष्णु शरण भारद्वाज के मुखरबिंद से श्रीमदभागवत अमृत बरसेगा, कस्बा राया में कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया, कलश यात्रा मांट रोड श्रीराम मंदिर से बेंड बाजो के साथ प्रारंभ होकर मांट फाटक मार्ग होते हुए सादाबाद मार्ग स्थित राधिका गार्डन भागवत कथा पांडाल पर जाकर सम्पन्न हुयी ।
दोपहर एक बजे से पांच बजे तक भागवत कथा का आयोजन श्री श्री 1008 श्री श्रीजी महाराज के कृपापात्र आचार्य विष्णु शरण भारद्वाज के श्री मुख्यअरविन्द से कथा का रस स्वादान कराया जायेगा, इस दौरान आयोजक गिर्राज किशोर अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल, मोहन नारायण अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, भूपेश अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, अंकुर चौधरी, रामकुमार अग्रवाल, श्याम विनीता अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, कृष्णव, महेंद्र आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











