जनपद में पहली इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का हुआ शुभारंभ
जनपद में पहली इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का हुआ शुभारंभ
-विधायक पूरन प्रकाश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव में किया लोकार्पण
मथुरा । केंद्रीय योजना के अंतर्गत 20 बेड के अतिरिक्त वार्ड का लोकार्पण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव पर विधायक पूरन प्रकाश द्वारा किया गया, इस दौरान मुख्य चिकत्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा भी मौजूद रहे, सीएमओ ने कहा कि मथुरा जनपद की पहली इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब से क्षेत्र के मरीजों को बहुत बड़ा लाभ होगा, अब हाई तकनीकी मशीनों द्वारा मरीजों के सभी तरह की जांच जैसे लीवर किडनी आदि की जांच सीएचसी बलदेव पर ही सकेगी ।
सीएमओ ने बताया कि इसके साथ ही 20 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था होने से कुल 70 बेड की व्यवस्था सीएचसी बलदेव पर उपलब्ध हो गई है, अब मरीजों को बाहर रेफर नहीं किया जायेगा, मरीजों को हाई तकनीकी मशीनों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करके भर्ती किया जा सकेगा और उचित इलाज अब सीएचसी बलदेव पर मिलेगा, इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ0 पीयूष सोनी, चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र सारस्वत, राजेश लवानिया, बलदेव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, एडीओ पंचायत सुभाष सिंह, ग्राम सचिव यतीन शर्मा आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











