मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर चढ गई थी ट्रेन, पांच रेलवे कर्मी निलंबित
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर चढ गई थी ट्रेन, पांच रेलवे कर्मी निलंबित
-रेलवे प्रशासन ने गठित की चार सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी, साक्ष्य किये एकत्र
-लोको पायलट गोविंदहरी शर्मा, हैल्पर इलैक्ट्रिक सचिन, टैक्नीशियन कुलजीत, बृजेश व हरवन कुमार को किये निलंबित
मथुरा । मंगलवार को देर रात मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर घटित हुई बड़ी घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर लोको पायलट सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, रेलवे प्रशासन द्वारा घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, उत्तर मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक लोको पायलट गोविंदहरी शर्मा, हैल्पर इलैक्ट्रिक सचिन, टैक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही घटना की जांच के लिए सीनियर डीईई ओपी योगेश कुमार, सीनियर डीएसओ रघुनाथ सिंह, सीनियर डीईई विवेक गुप्ता एवं सीनियर डीईई प्रवीण कुमार की कमेटी बनाई गई है, जो जांचकर अपनी रिपोर्ट देगी ।
.jpg)
मथुरा जंक्शन स्टेशन पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया, स्टापर तोडते हुए ईएमयू सवारी गाड़ी प्लेट फार्म के ऊपर 30 मीटर तक चढ़ गई, हादसे के पीछे लापरवाही ही बड़ा कारण माना जा रहा है, गनीमत रही कि ट्रेन के आगे स्टॉपर के पास लगा ओएचई वायर का भारी भरकम खंभा आ गया जिसके कारण ट्रेन थम गई नहीं अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, आनन फानन में रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये, रेलवे की तकनीकी टीम हादसे की जांच कर रही है, इंजन के आगे लगे सीसीटीवी के डाटा को भी डीवीआर से सुरक्षित किया गया है ताकि उसे जांच में शामिल किया जा सके ।
.jpg)
एडीआरएम सहित अन्य अधिकारी रात में ही जांच के लिए मौके पर मौजूद रहे, दिल्ली शकूर बस्ती स्टेशन से उत्तर रेलवे की ईएमयू प्रतिदिन चलती है, इस ट्रेन से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं, मंगलवार को ट्रेन निर्धारित समय शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शकूर बस्ती से चली और रात 10 बजकर 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंची, आगरा मंडल की तकनीकी टीम मथुरा पहुंच गई है, इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, ड्राइवर के भी बयान दर्ज किये गये हैं, करीब 12.30 बजे रेस्क्यू इंजन पहुंचा, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ओएचई वायर को दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो सका, मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात ईएमयू के प्लेटफार्म पर चढ़ जाने से एक महिला व एक युवक चोटिल हुए हैं ।
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की जनसम्पर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा में 04446 सूकर बस्ती मथुरा ईएमयू है जो मथुरा रेलवे स्टेशन पर आकर टर्मिनेट होती है, रात को 22 बजकर 50 मिनट पर मथुरा स्टेशन आई है, वहां पैसेंजर और लोको पायलट के ट्रेन से उतरने के कुछ देर के बाद गाड़ी अपने आप ऑटोमेटिक रोलओवर होकर प्लेटफार्म नम्बर दो जहां खडी थी उसपर चढ गई जिसकी वजह से प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया, इसकी वजह से ओएचई ब्लॉक हो गई और खम्भे आदि टूट गये थे, इस घटना में किसी कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है, गंभीर घटना है, इसकी जांच कराई जा रही है, इसमें एक हाई पावर कमेटी नॉमिनेट की गई है जो आगे की कार्यवाही और जांच करेगी ।







.jpeg)











