प्रशासनिक कार्यवाही से माफिया मे मची भगदड, खनन माफिया फरार
प्रशासनिक कार्यवाही से माफिया मे मची भगदड, खनन माफिया फरार
मथुरा। जनपद में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जनपद में सरकारी योजनाओं के लिए लम्बे समय से मिट्टी खनन किया जा रहा है। इसी की आड में अवैध खनन में माफिया जुटे हैं। लोगों के लिए यह जानना मुश्किल हो रहा है कि खनन वैध है अथवा अवैध। हालांकि अवैध खनन का कारोबार भी छुपा नहीं है। लगातार हो रही फजीहत के बाद खनन विभाग सचेत हुआ है। गोवर्धन व सदर तहसील के गांव तारसी में अवैध खनन का भंडाफोड़ हुआ है।
खनन अधिकारी अक्षय कुमार ने रविवार सुबह चार बजे छापेमारी की। मौके से एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी वाहनों को थाना परिसर में भेजा गया है। खनन अधिकारी ने बताया कि गोवर्धन तहसील के अडींग ओर सदर तहसील के राल बांटी में लंबे समय से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। शिकायत मिलने पर सुबह टीम के साथ मोके में दबिश दी गई। अडींग से एक जेसीबी दो ट्रेक्टर, राल बाटी से एक ट्रेक्टर ओर एक डम्फर मोके से पकड़े वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की गयी, इस दौरान खनन में शामिल माफिया मौके से भाग निकले, अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है, खनन की गई जमीन का घन मीटर के हिसाब से आकलन किया जाएगा, दोषियों से जुर्माना वसूला जाएगा, प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कर कार्यवाई करेगा ।







.jpeg)











