जीएसटी : सरकार के फैसले की फेम ने की सराहना
जीएसटी : सरकार के फैसले की फेम ने की सराहना
मथुरा। केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सरलीकरण को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की बैठक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में फेडरेशन के महानगर अध्यक्ष रास बिहारी अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में फेडरेशन के जिला महामंत्री सुभाष सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार का जीएसटी को लेकर फैसला बहुत ही सराहनीय है ।
जिम हेयर ऑयल शैंपू टूथपेस्ट शेविंग क्रीम सुख मेरे बादाम काजू पिस्ता खजूर मिक्स फूड पास्ता नूडल्स कॉर्न फ्लेक्स राइस बिस्किट केक पेस्ट्री नमकीन दूध छेना पनीर पिज्जा रोटी पराठा सभी के बाजार में दाम कम होंगे जिससे आम जनमानस को बहुत फायदा होगा सरकार के सब कम से महंगाई पर भी रोक लगेगी बैठक का संचालन करते हुए रासबिहारी अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह फैसला बहुत सराहनीय है जिससे छोटा व्यापारी अब अच्छा मुनाफा कमा सकता है, अध्यक्षीय उदबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए करते हुए मोदी सरकार को बधाई संदेश प्रेषित करने हेतु प्रस्ताव दिया जिसे सर्व संम्ममति से स्वीकार किया गया।







.jpeg)











