एक्सप्रेस वे : पलटी कांच के सामान से भरी मैस पिकअप
एक्सप्रेस वे : पलटी कांच के सामान से भरी मैस पिकअप
-कारोबारी को हुआ लाखों रुपये का नुकसान, देर रात हुआ हादसा
मथुरा । जनपद फिरोजाबाद से कांच का सामान लेकर आ रही मैक्स पिकअप रात के समय यमुंना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई। मैक्स पिकअप एक्सप्रेस वे पर ही पलट गई और कांच का कीमती सामान भी टूट कर बिखर गया। कारोबारी को लाखों का नुकसान हुआ ह, हादसा महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 123 शाहपुर हवेली के पास हुआ जहां कांच का सामान लेकर जा रही बोलेरो पिकअप को पीछे से आ रही तेज रफ्तार आयशर केन्टर ने जोरदार टक्कर मार दी ।
सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया जिससे जाम की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आयशर चालक की तलाश शुरू कर दी है, हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पिकअप पलट गई और उसमें भरा लाखों रुपए का कांच का सामान मौके पर ही टूटकर बिखर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मेहराबाद निवासी सौरभ अपनी बोलेरो पिकअप में कांच का सामान लादकर दिल्ली सदर जा रहा था। रात लगभग 1.30 बजे जब वह यमुना एक्सप्रेसवे पर शाहपुर हवेली के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रही आयशर केन्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आयशर ने बोलेरो को काफी दूरी तक घसीटा। जिससे पिकअप पलट गई और हादसे में भरा पूरा कांच का सामान बर्बाद हो गया। हादसे के बाद आयशर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के चलते हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना महावन पुलिस को दी ।







.jpeg)











