श्रीकृष्ण बलराम शिक्षा शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

श्रीकृष्ण बलराम शिक्षा शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
-श्रद्धालुओं ने स्वागत कर उतारी आरती, मथुरा से उज्जैन के लिए करेगी प्रस्थान
    मथुरा । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के तत्वावधान में उज्जैन जाने वाली श्रीकृष्ण बलराम शिक्षा यात्रा के अंतर्गत शनिवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा का शुभारंभ भूतेश्वर स्थित श्रीबाबा आश्रम से हुआ, जो डीग गेट, मंडी रामदास, चौक बाजार, स्वामी घाट होते हुए विश्राम घाट पहुँची। यहाँ पर सामूहिक यमुना पूजन संपन्न हुआ। 
  यात्रा में धर्म ध्वजा, वृंदावन का बैंड, श्रीनाथ जी एवं श्री यमुनाजी की झांकी, संकीर्तन मंडल, शहनाई वादन तथा श्रीकृष्ण बलराम के स्वरूपों की मनोहारी झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।नगरवासियों ने स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा और आरती कर यात्रियों का स्वागत किया, शोभायात्रा के मार्ग में श्री वामन भगवान महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक आरती एवं पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ।
  शोभायात्रा में समिति के संस्थापक श्याम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय हरियाणा, कार्यक्रम संयोजक संजय पिपरोनिया, महामंत्री अर्जुन, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मंत्री कुलदीप शास्त्री, हरिशंकर, दाऊदयाल पंडा, सर्वेश चतुर्वेदी तथा सोशल मीडिया प्रभारी दोमेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, नारायण दास ट्रस्ट के श्री गोपाल मंदिर की कार्यकारिणी द्वारा भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। 
   ट्रस्टी मनीष अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि धर्म और शिक्षा का संगम ही समाज को सशक्त बनाता है, श्रीकृष्ण बलराम शिक्षा यात्रा के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति, आस्था और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया जा रहा है, यह यात्रा न सिर्फ एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकजुटता का प्रतीक है, हम सबको ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेनी चाहिए और धर्मकार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, इस दौरान प्रबंधक दीपक सिंघल, प्रवक्ता श्याम शर्मा एवं अमित अग्रवाल एडवोकेट, दीपिका अग्रवाल, सीमा मोरवाल ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ।

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 1114448
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2025 InzealInfotech. All rights reserved.