विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा नफरत फैला रही है-मुकेश धनगर
विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा नफरत फैला रही है-मुकेश धनगर
मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी सेठवाड़ा स्थित कार्यालय पर साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई जिसमें पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक में जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान परेशान है, किसानों को खाद यूरिया, बीज नहीं मिल पा रहा है ।
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया है, गरीब जनता बेरोजगार युवा परेशान है, भाजपा द्वारा लोकतंत्र संविधान की हत्या की जा रही है, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई है इसलिए भाजपा पूरे देश में अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हिंदू मुसलमान नफरत फैलाने का कार्य कर रही है, बैठक में अश्वनी शुक्ला, धीरज शर्मा, राजा गौतम, लक्ष्मी नारायण, मनोज यादव, प्रेम शंकर शर्मा, रूपेश धनगर, बलवीर सिंह, हर्ष कुमार, भगवान सिंह, जिलानी कादरी, करण निषाद, दीपक दीक्षित, अरनव चौधरी, हाशिम हुमेर, हाकिम सिंह छोकर, टिंकू धनगर, शैलेंद्र चौधरी, मुस्लिम कुरैशी, मोनू चौधरी, सरवन, अहमद, रमेश कश्यप, आशीष अग्रवाल, रवि वाल्मी आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











