गोबर्धन तहसील के गांव भरनाखुर्द लेखपाल निलंबित
गोबर्धन तहसील के गांव भरनाखुर्द लेखपाल निलंबित
-अधिकारियों के निर्देश के बावजूद पराली जलाने पर नही की जा रही थी निगरानी
मथुरा । एसडीएम ने तहसील गोवर्धन में आदेशों व निर्देशों का उल्लंघन करने एवं बरती जाने वाली घोर लापरवाही की दशा में भरना खुर्द के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, शुक्रवार को एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने गोवर्धन तहसीलदार की आख्या और समस्त तथ्यों को देखते हुए अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों का उल्लंघन करने एवं बरती जाने वाली घोर लापरवाही की दशा में भरना खुर्द के लेखपाल पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


उपजिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम भरना खुर्द में सैटेलाइट के द्वारा पराली जलाए जाने की घटना प्रदर्शित हुई है, इससे ऐसा प्रतीत होता है, कि लेखपाल पवन कुमार द्वारा पराली जलाने से रोकने के लिए ग्राम में व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किया है और अपने स्तर से मुनादी आदि नहीं कराई गई है जिसके फलस्वरूप उक्त घटनाएं परिलक्षित हुई है, जो पराली नही जलाए जाने के अभियान में घोर लापरवाही का घोतक है, लेखपाल पवन कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी की गई है इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।







.jpeg)











