पुलिस ने दबोचा सरकारी पाइपों की चोरी का आरोपी
पुलिस ने दबोचा सरकारी पाइपों की चोरी का आरोपी
-मुठभेड के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली, 45 पाईप किये बरामद
मथुरा । पानी की पाइप लाइन डालने के लिए लाए गये सरकारी पाइपों की चोरी में पुलिस एक आरोपी को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो आरोपियों को तलाश है, एसओजी मथुरा व थाना मगोर्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पाईप चोर गैंग के एक सक्रीय अन्तर्राज्य वांछित चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
.jpg)
पाइप चोरी के संबंध में थाना मगोर्रा पर एफआईआर दर्ज हुई थी, अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड ब्रजधाम स्कूल के सामने मथुरा सौख रोड थाना क्षेत्र मगोरा में हुई, आरोपी पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में दबोच लिया। इसके कब्जे से 45 पाईप जिनकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये है की बरामद की गई है। अभियुक्त द्वारा चोरी के पाइप बेच कर बनाये गये 19,000 रूपये भी बरामद किये हैं।
.jpg)
घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने अभियुक्त की पहचान आसिफ पुत्र समसूद्दीन उर्फ समसू निवासी निम्बाहेडी थाना टपुकडा जनपद खैरथल राजस्थान के रूप में की है। चोरी की इस घटना में बलदेव राज पुत्र नरेन्द्र लाल निवासी पंचकुला हरियाणा व हाकिम पुत्र फजरु निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा के नाम भी प्रकाश में आए हैं। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। अभियुक्त आसिफ के कब्जे से 45 पाईप के अलावा एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, तीन खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
.jpg)
प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन गंगा जल परियोजना से सुदूर गांव देहात क्षेत्र में स्वच्छ जल पहुचाने के लिए कम्पनी द्वारा बिछाई जा रही भूमिगत पाईप लाईन में प्रयुक्त पाईपों को चोरी कर सस्ते दामांे में बेच देते थे और उससे प्राप्त नगदी को आपस में बांट लेते थे। 16 अगस्त को कम्पनी के ग्राम नगला देविया भाग बछगांव में बिछाने के लिए रखे गये 110 पाईपांे को चोरी कर लिया गया था, अभियुक्त आज चोरी किए पाईपो में से छुपा कर रखे गए 45 पाईप को बेचने के लिए लेने आया था।







.jpeg)











