निर्वाचन अधिकारी बन किया शिक्षक से ठगी का प्रयास
निर्वाचन अधिकारी बन किया शिक्षक से ठगी का प्रयास
मथुरा । राया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गढी परसा में कार्यरत सहायक शिक्षक देवेंद्र सिंह ग्राम पंचायत बीरबल के बीएलओ के रूप में कार्यरत है, 16 अगस्त को शाम लगभग 5.30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले फ्रॉड ने अपने आपको जिला निर्वाचन कार्यालय मथुरा का कर्मचारी बताते हुए बीएलओ कार्य की जानकारी लेते हुए पूछा कि उनकी ग्राम में कुल कितने वोट हैं तथा आप द्वारा कितने नए मतदाता बढ़ाये गए हैं।
.jpg)
ई बीएलओ एप के विषय मे जानकारी लेते हुए कार्य मे शिथिलता के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के नाम से धमकाया गया, शिक्षक देवेंद्र सिंह से बीएलओ कार्य के मानदेय के विषय में जानकारी लेते हुए बैंक खाते व पेटीएम खाते की जानकारी का प्रयास किया। साइबर फ्रॉड ने शिक्षक बीएलओ से गूगल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित गूगल मीट में जुड़ने के लिए वीडियो कॉल के द्वारा जुड़ने के लिए कहा गया किंतु वीडियो कॉल से न जुड़ने पर साइबर ठग द्वारा गाली गलौज देते हुए फोन काट दिया गया। इस संबंध में शिक्षक द्वारा उप जिला अधिकारी मांट को संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराते हुए संबंधित के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है ।
.jpg)
.jpg)







.jpeg)











