मिलावटखोरी : 2 लाख का 880 किलो पनीर, 15 किलो दूषित मिल्क क्रीम को कराया नष्ट
मिलावटखोरी : 2 लाख का 880 किलो पनीर, 15 किलो दूषित मिल्क क्रीम को कराया नष्ट
मथुरा । जनपद में दुग्ध उत्पादों के नाम पर की जा रही मिलावटखोरी को रोकपाने में जिला प्रशासन नाकाम रहा है, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह के नेतृत्व में खाद्य सचल दल व पुलिस के संयुक्त दल द्वारा गोवर्धन पूजा व भाईदूज (यम द्वितीया) पर्वों के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु रात्रि में छापामार अभियान चलाकर कुल छह खाद्य पदार्थों के नमूनें सग्रहित किये गए।

.jpg)
सुरीर थाना क्षेत्र से पनीर के दो नमूनें व हरनौल चौकी क्षेत्र से पनीर के दो, लक्ष्मनपुरा स्थित डेरी से मिल्क क्रीम व घी के एक एक नमूनें संग्रहित किए गए। इस अभियान के दौरान अस्वच्छकर एवं अस्वस्थायकर परिस्थितियों में परिवहन किया जा रहा लगभग 880 किलोग्राम दूषित पनीर मूल्य दो लाख बीस हजार का नष्ट कराया गया। लक्ष्मणपुरा स्थित डेरी में 15 किलोग्राम दूषित मिल्क क्रीम मूल्य 3750 रूपये नष्ट कराये गये। खाद्य सचल दल में धर्मेंन्द्र सिंह एवं भरत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। मिलावटखोरों के विरूद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
.jpg)







.jpeg)











