ब्रज में गोवर्धन पूजा की धूम, गिरि गोवर्धन का हुआ पूजन
ब्रज में गोवर्धन पूजा की धूम, गिरि गोवर्धन का हुआ पूजन
-श्री मथुराधीश प्रभु ने दिए अन्नकूट दर्शन, द्वारकाधीश मन्दिर में हुआ अन्नकूट महोत्सव
मथुरा । ब्रज में बुधवार को गोवर्धन पूजा की धूम रही, गोवर्धन में दानघाटी मंदिर सहित दूसरे प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट की गई। गिरगोवर्धन की पूजा और परिक्रमा को बडी संख्या में श्रद्धालु पहुचे, इस मौके देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालु अपने परिधानों से चलते विविधता में एकता और विष्व बंधुत्व का भाव पैदा कर रहे थे। स्थानीय श्री श्रीजी बाबा आश्रम भूतेश्वर रोड स्थित मथुराधीश प्रभु का एवं लाडले श्री बालकृष्ण लाल का अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।

.jpg)
सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल गोवर्धन पर्वत बनाया गया एवं गोवर्धन पूजा दूध दही शहद घी बुरा आदि सामग्री के साथ पूर्ण विधि विधान से की गई इसके पश्चात सभी गोस्वामी परिवार मुखिया जी के द्वारा गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई गई गोवर्धन पूजा के बाद शाम 5 बजे से ठाकुर जी ने अन्नकूट मनोरथ के दर्शन वही भक्तों के द्वारा ठाकुर जी को श्री गिरिराज जी के भजन एवं हवेली संगीत के द्वारा रिझाया गया तत्पश्चात साए 7 बजे ठाकुर जी की दिव्य आरती के साथ दर्शन का आनंद लिया जिसमें मथुरा से एवं अन्य अन्य देश से आए सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन का एवं अन्नकूट प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।
.jpg)
मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया के मंदिर के गोस्वामी श्री 108 डॉ0 वागिश कुमार महाराज तृतीय पीठाधीश्वर काकरोली नरेश जी की आज्ञा अनुसार आज प्रातः काल 10रू00 बजे गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ भव्य गोवर्धन मंदिर के प्रांगण में बनाया गया और ठाकुर जी के समक्ष मंदिर के मुखिया द्वारा पहले गोवर्धन पूजा विधि विधान से दूध दही घी शहद बूरा के साथ की गई उसके पश्चात मंदिर के सभी मुखियाओं द्वारा परिक्रमा लगाई गई और उसके बाद मंदिर के सभी स्टाफ के द्वारा परिक्रमा लगाई गई, इस प्रकार गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम प्रातः काल 10 बजे से 11 बजे तक संपन्न हुआ और सांयकाल 4 बजे से 7.30 बजे तक भव्य अन्नकूट महोत्सव के दर्शन खुले। मथुरा निवासी और बाहर से आए सभी तीर्थ यात्रा ने ठाकुर जी के दर्शन कर आनंद लिया।
.jpg)







.jpeg)











