कोसीकलां में निकली अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा
कोसीकलां में निकली अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा
मथुरा । वृद्ध एवं असहाय जीव प्राणी आश्रम के शुभ एवं भव्य निर्माण हेतु श्री हरिदास शीतल छाया ट्रस्ट के तत्वावधान में अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा का महा आयोजन शुक्रवार को रामनगर स्थित काली मंदिर से हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ, प्रातः 8 बजे कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें 551 महिलाएं कलश लेकर सम्मिलित हुईं, यात्रा में कैबिनेट मंत्री चौ0 लक्ष्मीनारायण, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल सहित दर्जनों भक्त सिर पर श्रीमद्भागवत लेकर चल रहे थे ।
.jpg)
यात्रा घंटाघर होते हुए बृजवासी मिठाई वालों के प्रतिष्ठान तक जगह-जगह भक्तों ने भव्य स्वागत किया, सुरवारी स्थित श्रीजी टाऊन कथा स्थल पर कलश यात्रा के पश्चात आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने प्रथम दिन की कथा में भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल के लीलाओं का वृतांत सुनाया गया। आचार्य ने विशेष रूप से वृंदावन में गोवर्धन पर्वत उठाने, यमुना में नहाने तथा शत्रुओं का पराभव करने जैसी लीलाओं का विवरण भक्तों को कथा के माध्यम से प्रस्तुत किया।
.jpg)
कथा के दौरान भक्तगण भावपूर्ण श्रवण करते रहे और आरती में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर महंत माधवदास मौनी महाराज, शिव हरिदास हेलीकॉप्टर बाबा, ट्रस्ट के सचिव जमुना प्रसाद मिश्रा, विष्णुदत्त शर्मा, सतीश चंद मैथिल, मुकेश वैष्णव, महेंद्र मंगला, सीके मीणा, आचार्य राधाकृष्ण, पवन शर्मा, जितेंद्र शास्त्री, मुकेश मैथिल , रोहताश चौधरी, मनोज ढल, लोकेंद्र पाराशर, मोती ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)











