गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पादुका यात्रा का किया भव्य स्वागत
गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पादुका यात्रा का किया भव्य स्वागत
मथुरा । कोसीकलां में शुक्रवार को दिल्ली गुरुद्वारा से पटना साहिब जा रही सिखों के दसवें गुरु सरबंसदानी दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब की चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
.jpg)
सर्वप्रथम कोटवन बॉर्डर से ब्रज आगमन पर प्रदेश के राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, उसके पश्चात पप्पू ढाबा एवं कोसी बाईपास पर स्वागत किया गया, साध- संगत और यात्रा की अगवानी करने वाले पंज प्यारों का भी पटका ओढ़ा कर सम्मान किया। गुरु महाराज की चरण पादुका के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी और “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा, इस दौरान जिले के प्रभारी राज्य मंत्री संदीप सिंह, बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, तरुण सेठ, सौरभ जैन, कुलबीर सिह, गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
.jpg)
मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए समर्पित किया। उनके आदर्श आज भी समाज को एकता, साहस और सेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज के चरणों की पावन धूल भी हमारे जीवन को पवित्र कर देती है।श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की चरण पादुका के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्ति भाव से गुरु परंपरा को नमन किया, गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे जिन्होंने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। वे एक महान योद्धा, कवि और आध्यात्मिक नेता थे जिन्होंने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध समाज को संगठित किया ।
.jpg)







.jpeg)











