मथुरा, वृंदावन से गोवर्धन होते हुए बरसाना तक पहुँचा जाम का झाम
मथुरा, वृंदावन से गोवर्धन होते हुए बरसाना तक पहुँचा जाम का झाम
-व्यवस्थाओं को लेकर असफल साबित हो रहे प्रशासन व नगर पंचायत आलाधिकारी
मथुरा । मथुरा, वृंदावन से गोवर्धन होते हुए अब जाम की समस्या बरसाना तक पहुंच गई है, श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या इस समस्या की वजह है, वीक एण्ड पर श्रद्धालु भी जाम में नहीं फंसना चाहते हैं, इसके लिए वह ऐसे धार्मिक स्थल को चुन रहे हैं, जहां जाम की समस्या नही हो, मथुरा के बाद वृंदावन में भीड बढी इसके बाद श्रद्धालुओं ने गोवर्धन का रूख किया ।.jpg)
गोवर्धन में भी भीड भाड होने लगी तो लोगों ने सुदूर सुरम्य पहाड़ियों में बसे बरसाना की ओर रूख कर लिया। अब बरसाना में भी श्रद्धालुओं को उसी समस्या का सामना करना पड रहा है। बरसाना यानि श्री राधारानी की नगरी बरसाना में देश विदेश से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कई कई घण्टे जाम में फंसना एक नासूर बनता नजर आ रहा है, ना कोई पुलिस प्रशासन की ठोस व्यवस्था ही नजर आती है और नगर पंचायत ठेकेदारों की ही पार्किंग व्यवस्था सही नहीं है।
.jpg)
श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग भी अब आए दिन लगने वाले जाम से कराहने लगे है पर हालत सबसे ज्यादा खराब होती है, जब श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने उमड़ती है, बरसाना में राणा की प्याऊ से गोवर्धन रोड तक, बस स्टेंड से वीआईपी मार्ग तक व चिकसौली मार्ग से यादव मौहल्ला प्रिया कुंद मार्ग तक अक्सर जाम जैसे हालात नजर आते हैं। जाम लगना आम बात थी अब तो दीपावली से रोजाना जाम लग जाता है ।
.jpg)
पुलिस प्रशासन की जाम को लेकर तैयारियां नाकाम साबित हो रही हैं। मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की आवक बरसाना में बढ़ जाती है, मंदिर खुलने और बंद होने तक जाम का दवाब इन मार्गों पर बना रहता है जबकि कस्बा में गाडियां अन्दर नही जाये इसे लेकर नगर पंचायत बरसाना ने पार्किंग का ठेका भी उठा दिया है पर कोई ठोस इंतजाम नहीं है ऐसे में स्थानीय लोगों को अपने संस्थान, खेत या अन्य स्थानों पर आने जाने में घंटों का समय बर्बाद करना पड़ता है, स्कूली बच्चों और श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
.jpg)







.jpeg)











