रविवार से 11 दिवसीय ब्रज रज उत्सव का होगा आगाज
रविवार से 11 दिवसीय ब्रज रज उत्सव का होगा आगाज
-ब्रज रज उत्सव को सज धज कर तैयार रेलवे ग्राउंड, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण, सांसद हेमामालिनी करेंगी उद्घाटन
मथुरा । रविवार से प्रारंभ होने ब्रज रज उत्सव के लिए धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है, रविवार से यहाँ 11 दिवसीय उत्सव का शुभारंभ होगा जिसमें ब्रज की भक्ति, संस्कृति और गीत संगीत का संगम देखने को मिलेगा।
.jpg)
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और सांसद हेमा मालिनी द्वारा संयुक्त रूप से उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह उत्सव 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा, कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनोरंजन, खानपान और हस्तशिल्प की झलक भी देखने को मिलेगी, उत्सव की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया।
.jpg)
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि विशाल पंडाल और मंच तैयार हो चुका है। मेला क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं और कुल 100 स्टॉल लगाई गई हैं जिनमें 30 फूड कोर्ट, 15 हैंडीक्राफ्ट, 20 ‘वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट’, 10 खादी, 10 स्वदेशी, 10 सरकारी विभागों के लिए तथा अन्य विविध स्टॉल शामिल हैं।
.jpg)
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम छह बजे से मुख्य कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी जबकि दोपहर तीन बजे से छह बजे तक ब्रज के स्थानीय कलाकार लोक परंपरा, गीतदृसंगीत और लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे, इसके अलावा पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूली बच्चे सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। मेला स्थल पर आगंतुकों के लिए चार आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं, रविवार को ब्रज रज उत्सव का शुभारंभ शाम पाँच बजे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और सांसद हेमा मालिनी द्वारा विशाल गुब्बारा छोड़कर संयुक्त रूप से किया जाएगा, इसके उपरांत अतिथि मेला स्थल का अवलोकन करेंगे।.jpg)
अतिथि कलाकार और उनकी प्रस्तुतियां...
26 अक्टूबरः यास्मीन सिंह की नृत्य नाटिका ‘द डिवाइन कृष्णा’
27 अक्टूबरः कन्हैया मित्तल की भजन संध्या
28 अक्टूबरः कुंजलता मिश्रा मीरवाई नृत्य नाटिका तथा अभिलिप्सा पांडा डेवोशनल म्यूजिकल नाइट
29 अक्टूबरः रमा वैधनाथन कृ नृत्य नाटिका ‘अखिलम् मधुरम्’ तथा सुरेश वाडेकर नाइट
30 अक्टूबरः पुनीत इस्सर व सिद्धार्थ इस्सर कृ महानाट्य ‘जय श्रीकृष्णारू गीता सार’
31 अक्टूबरः दूरदर्शन की विशेष प्रस्तुति कृ लोक गीत संध्या एवं साधो बैंड भक्तिमय गीत संगीत
1 नवंबरः मिस्मी वासु कृ भक्ति संगीत प्रस्तुति
2 नवंबरः सुजीत ओझा भजन गायन तथा स्वप्रिल (पुणे) नृत्य गायन, हिस्टोरिकल एम्पायर्स ऑफ इंडिया
3 नवंबरः पद्मश्री मनोज जोशी का महानाट्य ‘चाणक्य’
4 नवंबरः हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका ‘यशोदा कृष्ण’
5 नवंबरः समापन दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन







.jpeg)











