अतिक्रमण और जाम के "झाम" हो रहीं शहर की धमनियां
अतिक्रमण और जाम के "झाम" हो रहीं शहर की धमनियां
-हाईवे से शहर की सड़कों तक जाम, त्योहार के बाद सुस्त अधिकारी, हर ओर अव्यवस्था
-कंकाली से नए बस स्टैंड तक लगा भीषण जाम घंटों तक फंसे रहे वाहन और राहगीर
मथुरा । हाईवे से लेकर शहर के अंदर सड़कों तक जाम ही जाम है, लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं और व्यवस्थाओं को कोस रहे हैं, लोगों का कहना है कि त्योहार के बाद प्रशासन सुस्त हो गया है, कुछ उत्सव में व्यस्त हैं तो कुछ वसूली से उत्साहित हैं, ऐसे में मानो जाम से शहर की धमनियां ही जाम हो गई हैं ।
.jpg)
.jpg)
रविवार की शाम शहर के प्रमुख मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा, कंकाली से लेकर नए बस स्टैंड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जाम के कारण लोगों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी, ऑटो ई रिक्शा और चारपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के चलते सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया, स्थिति यह रही कि ना दोपहिया वाहन निकल सके और ना ही पैदल यात्री आसानी से रास्ता पार कर पा रहे थे, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, कंकाली से नए बस स्टैंड तक रोजाना इसी तरह जाम की स्थिति बनी रहती है ।
.jpg)
.jpg)
इसके अलावा स्टेट बैंक से टैंक चौराहे तक भी जाम रूक रूक कर लग रहा है, जाम के कुछ नए पाइंट बन गये हैं जिस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है, ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है, व्यापारियों और राहगीरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके, वहीं दूसरी ओर शहर के बाहर हाइवे पर भी स्थिति बेहद मुश्किल भरी रहीं, दिल्ली आगरा हाईवे पर लोग जाम में फंसे रहे, कई कुछ किलोमीटर का रास्ता तय करने में लोगों को घंटों लग गये, शहर के अंदर हाइवे पर कट बंद कर दिये गये हैं जिससे स्थानीय लोगों को भी कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है, ऐसे में वह घर के नजदीक होते हुए भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
.jpg)
शहर के अंदर जाम की सबसे बड़ी वजह ऑटो और ई रिक्शा बनते हैं, वहीं सडकों पर अतिक्रमण भी इसकी एक वजह है, नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है लेकिन इस अभियान में भी पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं, कुछ प्रभावशाली लोगों के स्थाई अतिक्रमण हैं जिन्हें नगर निगम छू नहीं पता है, विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर भी जगह-जगह सड़क पर ही रखे हैं, कई स्थानों पर सड़क का चौड़ीकरण हुआ है लेकिन ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया गया है, व्यवस्था बनाने के लिए लगाए गये पुलिसकर्मी पैसे लेकर खुद नो एंट्री में प्रतिबंधित वाहनों को प्रवेश देते रहते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।
.jpg)







.jpeg)











