धनगर समाज ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, 30 को होगी बैठक
धनगर समाज ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, 30 को होगी बैठक
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने भी आंदोलन को समर्थन, दी चेतावनी
मथुरा। ऐलान के बावजूद धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जरूर लेकिन धमक नहीं दिखा सके, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर भी साथ थे लेकिन चुनिंदा कार्यकर्ता ही मौजूद रहे, धनगर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रहीं अड़चनों को दूर कर समस्या के समाधान के लिए चौदह मई को गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक नही होने से नाराज धनगरों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया ।
.jpg)
धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया, धनगर समाज के हुजूम को देख जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए धनगर समाज के लोगों की पुलिस प्रशासन से भी नोंक झोंक हो गई, तीखी नोंक झोंक होती देख सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल तीस अक्टूबर को जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित करने का लिखित आदेश जारी किया जिसमें जनपद के सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
.jpg)
बैठक का आदेश जारी होने के बाद ही धनगर समाज के लोगों का आक्रोश शांत हुआ, इस दौरान धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर, महासचिव रुपेश धनगर एडवोकेट, प्रवक्ता भूपेंद्र कुमार धनगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेदाराम धनगर, मुकेश धनगर, धनगर संजय प्रधान, बलवीर सिंह प्रधान, चंद्र प्रकाश बृजवासी, अशोक धनगर, नरेंद्र धनगर, डीसी वर्मा, हरी सिंह धनगर, रामबाबू धनगर, चंद्रपाल सिंह धनगर, सोदान सिंह धनगर, बनवारी लाल धनगर आदि मौजूद थे।
.jpg)







.jpeg)











