छठ पर्व : “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में मनाया जा रहा छठ पर्व
छठ पर्व : “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में मनाया जा रहा छठ पर्व
-नगर आयुक्त ने किया यमुना घाटों का किया निरीक्षण, अधीनस्थों को दिये निर्देश
मथुरा । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सभी घाटों पर उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, घाटों एवं उनसे जुड़े मार्गों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम, पेयजल टैंकर तथा मोबाइल टॉयलेट्स की समुचित व्यवस्था की गई है, नगर निगम के सफाई मित्र लगातार घाटों की सफाई में जुटे हैं ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं पवित्र वातावरण मिल सके ।
.jpg)
इसी क्रम में सोमवार को छठ पूजा पर्व की तैयारियों के अंतर्गत नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा मथुरा वृंदावन के घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, नगर आयुक्त ने सबसे पहले वृंदावन स्थित जुगल घाट का निरीक्षण किया और छठ पूजा के दृष्टिगत घाटों पर की गई साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया, तत्पश्चात उन्होंने मथुरा स्थित अड्डा घाट का निरीक्षण किया, जहाँ व्यवस्था संतोषजनक पाई गईं।
.jpg)
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नही हो, इसके लिए सभी निगरानी लगातार जारी रहे, सभी घाटों एवं मार्गों पर 24 घंटे उच्चस्तरीय सफाई कार्य जारी है, सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है, श्रद्धालुओं के लिए लाइफ जैकेट, सुरक्षा उपकरण एवं प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था की गई है, गहरे जल वाले क्षेत्रों में चेतावनी संकेतक एवं बैनर लगाए गए हैं, पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए पृथक एवं ढके हुए चेंजिंग रूम बनाये गये है, शुद्ध पेयजल टैंकर व मोबाइल टॉयलेट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
.jpg)
नगर निगम द्वारा छठ पूजा पर्व को “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में मनाया जा रहा है, पूजा सामग्री को एकत्रित करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए घाटों पर अर्पण कलश की व्यवस्था की गई है, साथ ही निगम की टीम द्वारा श्रद्धालुओं को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक महेश चंद्र, अवर अभियंता अरुण कुमार, सफाई निरीक्षक सुभाष चंद्र, सफाई निरीक्षक राकेश सहित अन्य निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)











