कान्हा नगरी में धूमधाम से मना छठ महापर्व, हुआ संपन्न
कान्हा नगरी में धूमधाम से मना छठ महापर्व, हुआ संपन्न
मथुरा । कान्हा की नगरी में लोक आस्था का महापर्व बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। चार दिवसीय छठ महापर्व में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, घाटों पर जगह जगह छठी माई के गीत सुनने को मिले, छठ पूजा के चतुर्थ दिवस में मंगलवार की सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ महापर्व संपन्न हुआ, छठ महापर्व का एक मनोहारी दृश्य मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित नगर चौपाल में देखने को मिला, यहां सैकड़ों की संख्या में नगरवासी छठ महापर्व मनाने के लिए एकत्रित हुए और भास्कर भगवान सूर्यदेव की आराधना करते हुए अर्घ्य अर्पित किया ।

.jpg)
छठ महापर्व के बारे में नगरवासी ने बताया कि छठ महापर्व चार दिनों तक चलने वाला एक अत्यंत पवित्र और कठोर अनुष्ठान है और भगवान भास्कर सूर्य नारायण की पूजा की जाती है जिसमें अस्ताचलगामी सूर्य और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, व्रती महिलाएं कमर तक पानी में जाकर छठ के व्रती सूर्य को अर्घ्य देती हैं और उसके बाद ठेकुआ प्रसाद के साथ व्रत का समापन होता है, छठ महापर्व में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास व्रत भी रखती हैं, इस दिन व्रती महिलाएं जल में डुबकी लगाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार की सुख समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में ऊर्जा की कामना करती हैं।
.jpg)
चार दिवसीय यह पर्व 25 अक्टूबर को ‘नहाय खाय’ के साथ शुरू हुआ था और आज 28 अक्टूबर को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर छठ महापर्व संपन्न हुआ है। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घर लौटकर श्रद्धापूर्वक पारण किया है और 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद यह क्षण भक्ति और संतोष से भरा हुआ है, परंपरा के अनुसार, व्रत का पारण कच्चे दूध का शरबत, ठेकुआ, या गुड़ चावल की खीर खाकर किया गया है, महिलाओं ने पूजा स्थल पर दीप जलाकर छठी मईया का आभार प्रकट करते हुए परिवार सहित प्रसाद ग्रहण किया। मथुरा रिफाइनरी नगर में छठ महापर्व का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया है।
.jpg)







.jpeg)











