बारिश में कान्हा नगरी की स्थिति हो जाती है भयाभय, चहुंओर जलभराव
बारिश में कान्हा नगरी की स्थिति हो जाती है भयाभय, चहुंओर जलभराव
-महानगर में जानलेवा हो जाते हैं सडकों में गड्ढे, जगह-जगह भीषण जलभराव
मथुरा । सड़कों पर उड़ती धूल, जगह जगह सड़कों के किनारे पड़े कूड़े के ढेर और बरसात होने पर सड़कों पर गड्ढों में भरा पानी सड़कों पर लोगों का चलना दुश्वार कर रहे हैं। ठीक ठाक बरसात हो जाए तो मथुरा शहर कई हिस्सों में बंट जाता है। नए बस स्टैण्ड से बीएसए, कंकाली से भूतेश्वर रेलवे पुल तक सडक पर पानी हिलोरें मारने लगता है। 
पुराने बस स्टैण्ड के रेलवे पुल के नीचे भी जलभराव से हालात बिगड जाते हैं, यहां तक कि नगर निगम और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से प्रयास कर किसी भी संभावित दुर्घटना को टालने के लिए सक्रिय हो जाती हैं, जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर लोगों को जाने से रोकने लिए बेरीकेडिंग की जाती है। कई बार जेसीबी भी मौके पर लगा दी जाती हैं जिससे कि पानी में फंसे वाहनों को तत्काल निकाला जा सके।

यमुनापार में लक्ष्मी नगर से टैंक चौराहे तक पिछले करीब छह महीने से सड़क उखड़ी पड़ी है। सडक कहीं खुद उखडी है तो कहीं सड़क को बनाने के लिए खाडा गया है। बरसात शुरू होने से पहले कृष्णापुरी से टैंक चौराहे तक की सड़क को उखाड़ दिया गया था इसके बाद बनाने की नौबत ही नहीं आई। वर्तमान कृष्णापुरी चौराहे का हाल बेहाल है। लक्ष्मी नगर से राया की ओर जा रही सड़क पर बरसात में जगह जगह टूटी होने की वजह से पानी भर जाता है।
.jpg)
यह हाल तब है जब इस शहर में वीआईपी और वीवीआईपी का आगमन होता ही रहता है, उसके आने से पहले आनन फानन में काम कराया जाता है जिसकी गुणवत्ता हमेशा संदेह के घेरे में रहती है। सालों से मथुरा के ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की जर्जर स्थिति होने के कारण यहां पर अनेक सड़क दुर्घटना हो चुकी हैं। सडकों पर जगह जगह गड्ढे हैं। बरसात होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है। साथ ही बरसात के दिनों में जगह जगह पानी भरने के कारण सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं जिससे आए दिन वाहन पलट जाते हैं या फस जाते हैं ।
.jpg)
अभी तक काफी लोग चोटील हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन को शिकायतें भेजने के बाद भी जिला प्रशासन ने आज तक इस और ध्यान नहीं दिया है जबकि यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है नेशनल हाईवे नंबर 19 से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए सौंख रोड मथुरा में मिलती है साथ ही जाम से बचने के लिए इस रोड का लोग प्रयोग करते हैं लेकिन जर्जर स्थिति होने के कारण इस रोड की उपयोगिता बिल्कुल ना के बराबर रह गई है अगर यह रोड ठीक रहेगी तो जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी और स्थानीय निवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा । इसलिए इस सड़क निर्माण बहुत जरूरी है ।







.jpeg)











