श्री कृष्ण बाल चरित्र एवं गिरिराज पूजन सुन श्रोता भावविभोर
श्री कृष्ण बाल चरित्र एवं गिरिराज पूजन सुन श्रोता भावविभोर
मथुरा। श्री हरिदास शीतल छाया ट्रस्ट के तत्वावधान में वृद्ध एवं असहाय जीव प्राणी आश्रम के शुभ एवं भव्य निर्माण हेतु श्रीजी टाऊन सुरवारी में चल रही अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन श्रोता बाल चरित्र एवं गिर्राज पूजन की कथा सुन भावविभोर हो उठे, मंगलवार को कथा व्यास डॉ0 हरिमोहन गोस्वामी ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की लीलाओं और श्री गिरिराज पूजन प्रसंग का दिव्य वर्णन किया।
.jpg)
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का बाल चरित्र भक्तों के जीवन में प्रेम, करुणा और धर्म का संदेश देता है। गिरिराज पूजन प्रसंग के दौरान भक्तों ने गोवर्धनधारी लाल की जय के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। हरि चौतन्य महाप्रभु कामां के कन्हैया महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व को समझायाप् अशोक गर्ग , पी.सी. जैन, नितिन शर्मा, मुकेश जैन भट्टा वालों ने श्रीमद्भागवत का पूजन किया ।
.jpg)
श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियों का दर्शन कर अपने को धन्य किया, महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रात बेला में 108 आचार्यों द्वारा श्रीमद्भागवत जी का नित्य मूल पाठ किया जा रहा है, मूलपाठ का यह दिव्य आयोजन यजमानों की संकल्पित मनोकामनाओं की पूर्ति के उद्देश्य से किया जा रहा है, इस दौरान समिति के सचिव जमुना प्रसाद मिश्रा, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, पूर्व चेयरमैन रोशनलाल सौंखिया, सुभाष बासैयाँ, विष्णुदत्त शर्मा, सतीश चंद मैथिल, मुकेश वैष्णव, जितेंद्र शास्त्री सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
.jpg)







.jpeg)











