डा0 बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 10 स्वंसेवकों का चयन
डा0 बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 10 स्वंसेवकों का चयन
मथुरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के 10 स्वयंसेवकों का चयन हिमाचल प्रदेश के मनाली में होने वाले राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए हुआ है यह शिविर अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान में 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आयोजित होगा ।
.jpg)
चयनित टूर की रवानगी हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 आशु रानी, कुलसचिव अजय मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूनम तिवारी, डॉ0 जेपी श्रीवास्तव ने दी। इन स्वयंसेवकों का चयन विश्वविद्यालय के 150 महाविद्यालय में से किया गया है जिसमें किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तुषार बीए द्वितीय सेमेस्टर का चयन किया गया है, इस उपलब्धि पर किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 प्रवीण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार कौशिक एवं नवीन अग्रवाल तथा एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ0 कपिल कौशिक ने इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
.jpg)







.jpeg)











