त्योहार के बाद बेपटरी हुई शहर की यातायात व्यवस्था
त्योहार के बाद बेपटरी हुई शहर की यातायात व्यवस्था
-अतिक्रमण और प्रतिबंधित क्षेत्र में बडे वाहन बन रहे हैं जी का जंजाल
मथुरा। शहर की यातायात व्यवस्था यकायक पटरी से उतर गई है। शहर में दिन भर यहां वाहं जाम की स्थिति बनी रहती है। त्योहर पर पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिल कर सड़कों से और बाजारों से अतिक्रमण हटवाया था, पुलिस की मुस्तैदी भी देखने को मिली थी, त्योहार के बाद अचानक शहर में यातायात की व्यवस्था बेपटरी हो गई, यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है, पुलिस का उद्देश्य है कि शहर आने वाले श्रद्धालुओं और यहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
.jpg)
धार्मिक नगरी होने के कारण मथुरा, वृंदावन में रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पर हमेशा दबाव रहता है। इसी वजह से पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि सड़कों पर भीड़ न बढ़े और सभी वाहन आसानी से चल सकें। क्षेत्राधिकारी (ट्रैफिक) पी0एल0 सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है और ठंड बढ़ेगी। ठंड के समय अक्सर धुंध पड़ती है और सड़क पर साफ दिखाई नहीं देता, इस वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती हैं।
.jpg)
ऐसे में वाहन चालकों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएँ ताकि धुंध में भी उनका वाहन दूर से नजर आ सके। इससे सड़क हादसे कम होंगे और सभी सुरक्षित रहेंगे। पुलिस द्वारा मथुरा के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में समझाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएँ, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएँ और गलत दिशा में वाहन कभी न चलाएँ।
.jpg)
पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और लोगों की जान बचाई जा सकती है, ट्रैफिक पुलिस यह भी अपील कर रही है कि लोग सड़क पर चलते समय और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, किसी भी जगह अनावश्यक रूप से वाहन नही रोकें, ना ही सड़क पर भीड़ लगाएँ, पुलिस की टीम हर समय गश्त कर रही है और जाम की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है, व्यापारियों का कहना है कि व्यस्त बाजार में अतिक्रमण और प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश जाम की मुख्य वजह बन रहा है, नगर निगम की ओर से चलाये जाने वाले अभियान कम प्रभावी साबित हो रहे हैं, इन अभियानों के दौरान नगर निगम की टीम चुनिंदा कार्यवाही करती हैं, टीम अतिक्रमण हटाते हुए जैसे जैसे आगे बढ़ती है दुकानदार पीछे से फिर सड़क पर अपना सामान सजा देते हैं।
.jpg)







.jpeg)











