परिक्रमा शुरू होने पर व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश
परिक्रमा शुरू होने पर व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश
-नगर निगम द्वारा समय रहते काम होता तो नही होती परिक्रमार्थियों को परेशानी
मथुरा । अक्षय नवमी एवं देवोत्थान एकादशी परिक्रमा बुधवार को शुरू हो गई। इससे ठीक पहले नगर आयुक्त ने परिक्रमा मार्ग का कुछ स्थानों पर निरीक्षण कर अधीनस्थों को कई कार्य करने के निर्देश दिये। परिक्रमा मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है, तमाम दावों और वायदों के बावजूद परिक्रमार्थियों को मुश्किलों के बीच परिक्रमा पूरी करनी होती है, अक्षय नवमी एवं देवोत्थान एकादशी परिक्रमा की तैयारियों के लिए नगर आयुक्त ने परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया।
.jpg)
अक्षय नवमी एवं देवोत्थान एकादशी के अवसर पर लगने वाली मथुरा वृन्दावन परिक्रमा के दृष्टिगत नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा गुरु नानक नगर अंडरपास (नए बस स्टैंड के समीप) से होकर जाने वाले मथुरा परिक्रमा मार्ग एवं अहिल्यागंज संपूर्ण कच्ची परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण कर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा परिक्रमार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग (पक्की एवं कच्ची दोनों) को पूर्णतः गड्ढा मुक्त एवं समतल रखा जाए। आवश्यकतानुसार समतलीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि परिक्रमार्थियों को चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
.jpg)
इस संबंध में अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम को निर्देशित किया कि कच्ची परिक्रमा मार्ग में मिट्टी डालकर मार्ग का समतलीकरण का कार्य समय के अंदर कराया जाए साथ पक्के मार्गों पर भी आवश्यकता अनुसार मार्ग को समतल एवं सुगम बनाया जाए। नए बस स्टैंड के समीप अंडरपास की मरम्मत, रंगाई पुताई एवं व्यू कटर बैरिकेटिंग कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाए। इस संबंध में शशांक सिंह, सहायक अभियंता (सिविल) को आवश्यक निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
.jpg)
अंधकार वाले क्षेत्रों में अस्थायी लाइटिंग की व्यवस्था हेतु अवर अभियंता (विद्युत यांत्रिकी) शैलेश सिंह को निर्देशित किया, परिक्रमार्थियों की सुविधा हेतु मार्ग पर दिशा सूचक (साइन बोर्ड) लगाए जाएं। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी स्थान पर डालाब घर पर कूड़ा न पाए जाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। मार्ग के सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यकता अनुसार व्यू कटर लगाए जाएं, कच्ची परिक्रमा मार्ग में अस्थायी प्रकाश व्यवस्था के लिए अवर अभियंता शैलेश सिंह को निर्देश दिए गए कि संपूर्ण मार्ग में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण मार्ग में स्वच्छता व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु संबंधित अधिकारी एवं कार्य संस्था के प्रतिनिधि अभिलाष सांगवान को निर्देश दिए गए कि मार्ग पर किसी भी प्रकार की गंदगी न हो तथा वातावरण स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक बना रहे।
.jpg)
नगर आयुक्त ने कहा कि परिक्रमार्थियों की सुविधा, सुरक्षा और श्रद्धा के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं, जिससे परिक्रमा का आयोजन स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण श्री अमरेंद्र गौतम, सहायक अभियंता जल हेमेंद्र गौतम, सहायक अभियंता निर्माण से शशांक सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सी सुरेश चंद्र, अवर अभियंता विद्युत शैलेंद्र सिंह, गैराज राज प्रभारी लिपिक राजेश यादव, नेचर ग्रीन कंपनी के प्रतिनिधित्व अभिलाष सांगवान आदि उपस्थित रहे।







.jpeg)











