परिक्रमा मार्ग में कीचड़ का अंबार, श्रद्धालु परेशान
परिक्रमा मार्ग में कीचड़ का अंबार, श्रद्धालु परेशान
-अहिल्यागंज परिक्रमा मार्ग में कीचड़ और जलभराव, प्रशासन पर आरोप
मथुरा । देवउठान एकादशी से पहले शुरू होने वाली तीनों मन की परिक्रमा ने इस बार प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है, बाहरी जिलों और राज्यों से पहुंचे श्रद्धाल जहाँ भक्तिभाव के साथ परिक्रमा करने आए हैं, वहीं उन्हें मार्ग में जगह-जगह कीचड़ और बदहाल व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से अहिल्यागंज परिक्रमा मार्ग में कीचड़ का इतना अंबार लगा हुआ है कि श्रद्धालुओं के लिए चलना भी मुश्किल हो रहा है। विशेष रूप से अहिल्यागंज परिक्रमा मार्ग में कीचड़ का इतना अंबार लगा हुआ है कि श्रद्धालुओं के लिए चलना भी मुश्किल हो रहा है।
.jpg)
श्रद्धालुओं ने बताया कि वह हर साल ब्रज भ्रमण और परिक्रमा के लिए आते हैं, परंतु इस बार की हालत देखकर निराशा हुई है। कई श्रद्धालु तो प्रशासन पर गुस्सा जताते हुए कहते नजर आए हमारा हरियाणा बढ़िया है, यहाँ तो यूपी में हर तरफ योगी-योगी कहते हैं, लेकिन ज़मीन पर हाल बहुत खराब है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग, जलकल विभाग और नगर निगम प्रशासन ने सिर्फ खानापूर्ति की है। परिक्रमा मार्ग की कुल लंबाई के मुकाबले केवल थोड़ी-सी जगह पर मिट्टी डालकर सुधार का दिखावा किया गया, जबकि करीब दो से ढाई किलोमीटर मार्ग अभी भी पूरी तरह कच्चा और दुर्गम है।
.jpg)
श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन को पहले से जानकारी थी कि देवउठान एकादशी से पहले ही तीनों मन की परिक्रमा शुरू हो जाती है, ऐसे में तैयारियां पहले नहीं की गईं ? क्या प्रशासन के पास धन की कमी है या फिर लापरवाही की हद पार कर दी गई है? पथरीली सड़क, कीचड़, अंधेरा और जलभराव जैसी समस्याओं के चलते परिक्रमा करने वाले लोग सरकार और प्रशासन को कोसने पर मजबूर हैं, कई श्रद्धालुओं ने तो यह तक कह दिया कि अगर यही स्थिति रही तो आगे ऐसी परिक्रमा पर आने का मन नहीं करेगा, स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से तत्काल ध्यान देने की मांग की है, ताकि देवउठान एकादशी और आने वाले धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हो और ब्रज की आस्था पर आंच न आए ।
.jpg)







.jpeg)











