चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी
चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी
मथुरा । कोमल फाउंडेशन द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से उपभोक्ता संवेदीकरण कार्यक्रम ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम लोहवन में महिला समूहों की सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महिला उपभोक्ताओं को मानक चिन्ह, गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की पहचान, उपभोक्ता अधिकार एवं कर्तव्य, तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि खरीदारी करते समय मानक चिन्हित उत्पादों को ही प्राथमिकता दें, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित वस्तुएं प्राप्त हो सकें। महिलाओं ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया और कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम के दौरान कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। मानकों के प्रति जानकारी बढ़ने से उपभोक्ता बेहतर और सुरक्षित खरीदारी कर सकते हैं।
बीआईएस ने उपभोक्ताओं को उत्पादों की गुणवत्ता जांचने में सहायता के लिए ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं और अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं को फर्जीवाड़े, मिलावट और भ्रामक विज्ञापनों से बचने की सलाह दी। साथ ही, डिजिटल खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए ऑनलाइन ठगी से सुरक्षित रहने के उपायों पर भी जानकारी दी ।
रिसोर्स पर्सन मदन गोपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता जागरूकता आवश्यक है क्योंकि अधिकांश लोग बिना मानक चिन्ह देखे वस्तुएं खरीद लेते हैं जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। कोमल फाउंडेशन की पूजा शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को सजग रहकर ही सही वस्तुओं का चयन करना चाहिए और यदि उन्हें किसी उत्पाद में दोष मिलता है तो वे संबंधित पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कार्यक्रम में पूजा गुप्ता, राखी गुप्ता, गायत्री, निशा, अंजू, ममता, पिंकी, राजेश्वरी, प्रिया शास्त्री, एकता उपाध्याय, महिमा, शीतल, मेघा, पायल, लता एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।







.jpeg)











