ठाकुर गोपाल जी महाराज के नवें पाटोत्सव पर विद्वत संगोष्ठी सम्पन्न
ठाकुर गोपाल जी महाराज के नवें पाटोत्सव पर विद्वत संगोष्ठी सम्पन्न
मथुरा । परिक्रमा मार्ग केसी घाट के निकट स्थित चरणाश्रम में ठाकुर गोपाल महाराज के नवें पाटोत्सव पर आयोजित विद्वत संगोष्ठी में संत एवं विद्वतजनों ने गो माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने, गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने, बृज के प्राचीन स्वरुप को बनाए रखने, यमुना को स्वच्छ बनाने समेत मंदिरों की सुरक्षा करने की मांग उठाई। संगोष्ठी में महामंडलेश्वर एवं महंत श्री का सम्मान किया गया।
महामंडलेश्वर डा0 सत्यानंद अधिकारी गुरुजी महाराज ने कहा कि पाटोत्सव पर ठाकुर गोपाल जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया गया। यमुना महारानी की पूजा अर्चना की गई। दाऊजी से आए भजन गायक कृष्ण बलराम के ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। महिला एवं पुरुष थिरकने को विवश हो गए। नर नारायण सेवा भी की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता डा0 आदित्यनाथ महाराज ने की, वक्ताओं ने सनातनी बनकर धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि हर घर में बच्चे को गीता और रामायण पढ़ाने पर जोर देना चाहिए। संगोष्ठी में विद्वतजनों का सम्मान भी किया गया, इस मौके पर जगतगुरु बलरामदेवाचार्य महाराज, कृष्ण स्वरुप महाराज, महंत मदन मोहन महाराज, महामंडलेश्वर इंद्रदेवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जू महाराज, महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज, चित्य प्रकाशानंद महाराज, नवलगिरी महाराज, हरीशंकर नागा महाराज, मोहनीशरण महाराज, डा0 मनोज मोहन शास्त्री, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़, सुरेंद्र सिंह यादव, मुरली अग्रवाल, दीना पंडित एवं संजू अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।







.jpeg)











