बसपा ने की पीड़ित परिवार की मदद, दी सहायता राशि
बसपा ने की पीड़ित परिवार की मदद, दी सहायता राशि
-बछगांव के नगला देविया में मकान की छत गिरने से हुई थी दो की मौत
मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के बछगांव के मजरा नगला देवीया में 27 अक्टूबर को हुई मकान की छत गिरने की घटना में एक 11 वर्षीय बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गई थी। दो दिन बाद मृतक बच्चे की दादी का भी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
इस दुखद घटना की सूचना पाकर बहुजन समाज पार्टी मथुरा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह एवं आगरा मंडल प्रभारी दारा सिंह आजाद समस्त यूनिट जिला मथुरा प्रतिनिधि मंडल को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हाल चाल जानकर शोक व्यक्त किया, शुक्रवार को पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करने के लिए पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां सर्व समाज ग्रामीणों के सामने पीड़ित परिवार के युवक को सहायता राशि लिफाफे में प्रदान की और भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद के लिए पार्टी साथ है का आश्वासन दिया।
इस दौरान आगरा मंडल प्रभारी दारा सिंह आजाद, जितेंद्र कर्दम जिला प्रभारी, हेमेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष नरेश सिंह, जिला महासचिव पवन बघेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह, जिला सचिव मुनेंद्र सिंह, गोवर्धन विधानसभा प्रभारी राजाराम, शेर सिंह, गोवर्धन विधानसभा अध्यक्ष बबलू कुमेरिया, प्रभारी विधानसभा मथुरा हाजी डॉ0 राज, विधानसभा अध्यक्ष मथुरा सीपी बौद्ध, बबलू पिपल आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











