धार्मिक पर्यटन की लगातार बढ़ रही रफ्तार, हांफ रहे संसाधन
धार्मिक पर्यटन की लगातार बढ़ रही रफ्तार, हांफ रहे संसाधन
-गोवर्धन में पलटी श्रद्धालुओं से भरी डग्गामार बस, 6 श्रद्धालु घायल
-पुलिस पर मिलीभगत के आरोप, लगातार बढ़ते अवैध वाहनों के संचालन पर उठे सवाल
मथुरा । ब्रज में धार्मिक पर्यटन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, साल दर साल यहां आने वाले श्रद्धाुओं की संख्या बढ रही है, धार्मिक पर्यटन की बढ़ती रफ्तार के आगे मौजूद संसाधन भी हांफ रहे हैं, मथुरा, वृंदावन से कई कोस की दूरी पर स्थित बरसाना, नंदगांव, महावन, बलदेव, गोवर्धन जैसे धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए अभी भी कोई व्यवस्थित व्यवस्था नहीं है, गोवर्धन में दर्शन और परिक्रमा के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार डग्गामार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में कई यात्री घायल हो गए, यह घटना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गेमार वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करती है ।
जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी यह अवैध बस तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई, दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है, हादसे के तुरंत बाद एक घायल यात्री ने सोशल मीडिया पर एम्बुलेंस और सहायता की गुहार लगाई जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री गोवर्धन के दर्शन और परिक्रमा के उद्देश्य से आए थे। इस घटना ने एक बार फिर गोवर्धन क्षेत्र में चल रहे अवैध डग्गेमार वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, स्थानीय लोगों व पीड़ितों का आरोप है कि गोवर्धन पुलिस की मिलीभगत से परिक्रमा मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यह अनधिकृत वाहन बेखौफ चल रहे हैं, आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी गोवर्धन के संरक्षण में इन डग्गेमार वाहनों का संचालन हो रहा है जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। इस दुर्घटना ने प्रशासन के सामने अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चुनौती खड़ी कर दी है ।







.jpeg)











