धर्मनगरी में ढाबे से लेकर पॉश कॉलोनियों तक चल रहा देह व्यापार
धर्मनगरी में ढाबे से लेकर पॉश कॉलोनियों तक चल रहा देह व्यापार
-पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी नहीं टूट रहे अवैध कारोबार में संलिप्तों के हौंसले
मथुरा । अक्टूबर में पुलिस ने मथुरा शहर की पाॅष मार्केट कृष्णा नगर और विकास बाजार में दो तीन कार्यवाही कीं और कई लोगों को देह व्यापार में पकडा, स्पाॅ सेंटरों पर यह कार्यवाही थीं, स्पा सेंटर संचालकों को पुलिस ने जेल भेजा था, जो महिला व पुरुष इन सेंटरों से पकडे गये उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई थी, इसके बाद नवम्बर की शुरूआत में छाता क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही की है, यहां एक ढाबे पर पुलिस ने इनपुट के आधार पर कार्यवाही की और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया ।
पुलिस की इन गिनी चुनी कार्यवाही से यह धंधा सुर्खियों में आ जाता है जबकि धर्म नगर में लोगों की सोच जुदा है, वह मानते हैं कि पुलिस कुछ एक कार्यवाही जरूर करती रहती है, इससे पहले भी कुछ कार्यवाही की गईं लेकिन यह गंदा धंधा धर्म नगर में लम्बे से समय से फलफूल रहा है, इसकी जडें गहरी हुई है, 24 अक्टूबर को शहर के मध्य विकास बाजार स्थित एक कांप्लेक्स में दो स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, पांच युवतियां और छह युवकों को अवैध गतिविधियों में गिरफ्तार किया गया था, इससे पहले पुलिस ने कृष्णा नगर में दो सेंटरों पर कार्यवाही की थी। यहां से बडी संख्या में इस धंधे में संलिप्त महिला पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था, संचालकों को भी पुलिस ने बाद में दबोच लिया था।
वहीं थाना क्षेत्र की केडी चैकी के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंजाबी ढाबा पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक व्यक्ति व दो महिलाओं को पकड़ा है, छाता कोतवाली के केडी चौकी क्षेत्र में सेमरी के समीप स्थित पंजाबी ढाबा पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, पुलिस की इस कार्रवाई से देह व्यापार करने वालों में खलबली मच गई, जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इस ढाबे पर काफी समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। नामजद युवक इस ढाबे का संचालन कर रहे है।
पुलिस का कहना है कि छाता क्षेत्र में ऐसे कई ढाबे और होटल हैं जिन पर अनैतिक कार्य किये जा रहे है शुक्रवार देर रात केडी चैकी के उपनिरीक्षक रोहित उज्ज्वल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि छाता क्षेत्र में ऐसे कई ढाबे और होटल हैं, जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। पुलिस टीम ने ढाबे के भीतर छापेमारी की, तो मौके से दो महिला और एक व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। आखिर पुलिस ने परसों हुई घटना को मीडिया से क्यों छुपाकर रखा जिसे शनिवार को बताया गया।
गौरतलब हो कि मथुरा में ढाबों पर देह व्यापार का ये पहला मामला नहीं हैं। इससे पूर्व भी यहां कई मामले पकड़े गए हैं। तीन वर्ष पूर्व हाईवे किनारे स्थित ब्रजभूमि ढाबे पर छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार के घिनौने खेल का पर्दाफाश किया था। उस समय इस ढाबे से पुलिस ने तीन युवतियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए ये घिनौना खेल बंद हुआ, लेकिन उसके बाद एक बार फिर ढाबे पर देह व्यापार का ये मामला सामने आया है।







.jpeg)











