भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान सभा हुई लामबंद, 26 को होगा प्रदर्शन
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान सभा हुई लामबंद, 26 को होगा प्रदर्शन
मथुरा। अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में जयकुंड के सामने पोला वाली बगीची में किसान पंचायत का आयोजन किया गया, वक्ताओं ने कहा कि सनसिटी अनंतम किसानों को गुमराह कर धोखाधड़ी से ली गई जमीनों की जांच, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैंत में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण, मिनी स्टेडियम निर्माण, स्मार्ट विद्युत मीटर का विरोध, खाद-बीज की किल्लत आदि विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए, 26 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन की रणनीति बनाई ।
पंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह, भगवान सिंह ताऊ, गोविंद सिंह भगत जी, चंद्रपाल सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, बच्चू सिंह धनगर, कान्हा सेंगर, रोशनलाल एडवोकेट, निरंजन सिंह, नारायण सिंह, केशव सिंह, विष्णु भगत, रामदास, रूप सिंह, रामसिंह राठौर, प्रद्युम्न सिंह, किशनसिंह पप्पू आदि ने विचार व्यक्त किए, किसान पंचायत में ही अखिल भारतीय किसान सभा की जैंत छटीकरा की स्थानीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें प्रहलाद सिंह सेंगर अध्यक्ष, श्याम सिंह मीणा उपाध्यक्ष, दीवान सिंह सचिव, जितेंद्र कुमार संयुक्त सचिव, बाबा नेमसिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।







.jpeg)











