किसान सम्मान निधि : कभी शत प्रतिशत किसान नहीं बन पाए पात्र
किसान सम्मान निधि : कभी शत प्रतिशत किसान नहीं बन पाए पात्र
-करीब आधे किसानों की इस बार अटक सकती है किसान सम्मान निधि
मथुरा । किसान सम्मान निधि की डगर कठिन रही है, किसान को कभी आधार अपडेट कराने के लिए तो कभी अटकी सम्मान निधि की वजह जानने के लिए बैंक से लेकर कृषि कार्यालय तक के चक्कर काटने पड़े हैं। इस बार फिर पात्र किसानों में से करीब आधे किसानों की सम्मान निधि अटक सकती है। इस बार फार्मर रजिस्ट्री का पेंच फंसा हुआ है, अधिकारियों का कहना है कि इस बार की किस्त उन्हीं किसानों के खातों आएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री बन चुकी है, कुछ किसानों का तो आधार कार्ड ही अपडेट नहीं हुंआ है।
जिला उप निदेशक कृषि वसंत कुमार दुबे ने बताया कि 15 नवंबर तक फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर राजस्व ग्राम में एक एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला फार्मर रजिस्ट्री बनाने में प्रदेशभर में 43 वें नंबर पर है। करीब डेढ़ लाख किसान अभी भी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाए हैं, जिनकी किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त अटक सकती है। कृषि विभाग के आंकडों के मुताबिक 3,10,867 किसान सम्मान निधि में पंजीकृत हैं जबकि 2,95,004 किसानों को योजना में सत्यापित किया गया है जिनमें से 1,70,145 किसानों की अब तक फार्मर रजिस्ट्री बन सकी है। ऐसे में फार्मर रजिस्ट्री से बचे 1,40,722 किसानों की सम्मान निधि अटक सकती है ।







.jpeg)











