ठा0 बांकेबिहारी मंदिर : पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं की फिर हुई भिड़ंत
ठा0 बांकेबिहारी मंदिर : पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं की फिर हुई भिड़ंत
-मची अफरातफरी, पुलिस चारों श्रद्धालुओं को ले गई चौकी, किये गए गिरफ्तार
मथुरा । वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच मंदिर में प्रवेश करने को लेकर कहासुनी हो गई, आरोप है कि श्रद्धालुओं ने आपा खो दिया और व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया फिर हाथापाई की, इससे मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया, अतिरिक्त फोर्स बुलाकर झगड़ा कर रहे चार श्रद्धालुओं को चौकी लाया गया, जहाँ उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की।
जनपद एटा के अलीगंज क्षेत्र से श्रद्धालु मंगलवार को बिहारीजी के दर्शन करने आये थे, गेट नम्बर दो से श्रद्धालु प्रवेश कर रहे थे लेकिन मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों ने गेट के बाहर उपस्थित श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिये रोक दिया, इस बात को लेकर अलीगंज के श्रद्धालुओं का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया, कहासुनी मारपीट में बदल गई, पुरुष और महिला श्रद्धालु पुलिसकर्मियों से उलझ गये ।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों पर लात घूसे चलाये गये, पुलिसकर्मियों द्वारा अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया तब जाकर श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सका, तीन पुरुष और एक महिला श्रद्धालु को पुलिस पकड़कर बांकेबिहारी मंदिर चौकी ले आई जहाँ उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं द्वारा किये गये हंगामा का वीडियो भी वायरल हो गया, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान सुबह 10ः53 बजे पर वहां आये लोगों ने ड्यूटीरत कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की है, वह अपने साथियों के साथ वहां भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था के लिए लिए तैनात थे, इस मारपीट के साक्ष्य भी सीसीटीवी फुटेज में हैं, तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है ।







.jpeg)











