मांट में दुकानदारों से वसूला जायेगा 50 रुपये सफाई शुल्क
मांट में दुकानदारों से वसूला जायेगा 50 रुपये सफाई शुल्क
-शिकायत मिलने पर डीपीआरओ को निरीक्षण में मिली खामियां
मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर समाधान दिवस के पश्चात ग्राम पंचायत मांट मूला में स्थित वंशीवन पर्यटक स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दोरान वंशीवन जाने वाली मुख्य नौहझील सड़क के दोनों ओर जलभराव हो रहा था, डीपीआरओ ने परामर्शी अभियंता अनीषेक को निर्देश किया कि वे नई विधि से दो सोख्ता गड्ढे और सिल्ट कैचर बनाएं तथा जलभराव को समाप्त करने के लिए सड़क के किनारे स्थित घरों से निकलने वाले पानी को नाली के माध्यम से जोड़ें।
निरीक्षण के बाद डीपीआरओ ने बताया कि वंशीवन प्रवेश द्वार के बाईं ओर विजय, श्रीपाल, महेश और मुकेश द्वारा सार्वजनिक वंशीवन क्षेत्र में भैंस बांध रखी थी जिससे वहां काफी गंदगी हो रही थी, प्रधान को मांट थाने के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए, वंशीवन परिसर को स्वच्छ रखने के लिए आश्रम प्रमुख की अध्यक्षता में दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित कर प्रतिदिन कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था करने को कहा। इसमें 6,000 रुपये के न्यूनतम मासिक मानदेय के साथ एक अतिरिक्त, निजी सफाई कर्मचारी की तैनात किया जाए और प्रति दुकानदार 50 रुपये का न्यूनतम सफाई शुल्क निर्धारित कर उसकी वसूली की जाए और दुकानों के लिए दो डस्टबिन रखना अनिवार्य करें, जो लोग इस नियम का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जाए या उनकी दुकानें हटा दी जाएं ।
डीपीआरओ ने बताया कि वाहन पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, प्रधान व सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि वंशीवन क्षेत्र में स्वच्छता के विकास व रखरखाव के लिए एक समिति की देखरेख में नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से पार्किंग व्यवस्था के लिए किसी व्यक्ति को अधिकृत करें, नीलामी से प्राप्त धनराशि का उपयोग समिति की स्वीकृति से वंशी वन परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं के लिए किया जाना चाहिए, उन्होंने नायब तहसीलदार व एडीओ पंचायत की दो सदस्यीय समिति का भी गठन किया, प्रधान और सचिव कहा कि वे 15 दिनों के भीतर उपरोक्त सभी बिंदुओं का अनुपालन करने के लिए बंधित निधि का उपयोग करें और वंशीवन क्षेत्र को कचरा मुक्त प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित करें।







.jpeg)











