श्री यति गुरुकुल करेगा आध्यात्मिक ज्ञान और दर्शन का प्रसार
श्री यति गुरुकुल करेगा आध्यात्मिक ज्ञान और दर्शन का प्रसार
वृंदावन। सनातन संस्कृति के उत्थान और आध्यात्मिक जगत की सेवा के लिए भारतीय दर्शन, कर्मकांड और पुराणों की वैदिक परंपरा का ज्ञान अगली पीढ़ी को प्रसारित करने के लिए खलीफा स्थित अखंड दया धाम के श्री यति गुरुकुल का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, संतों और समाजसेवियों के सानिध्य में अखंड दया धाम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने श्री यति गुरुकुल का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य किया ।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल परंपरा भारतीय दर्शन और आध्यात्मिक ज्ञान की केंद्र रही हैं, इनका पोषण करना सभी धर्माचार्यों और सनातन प्रेमियों का महत दायित्व है, साध्वी कृष्णानंद ने कहा कि यह गुरुकुल भारतीय वैदिक परंपरा का निर्वहन करने वाले ऐसे छात्रों को परिपक्व आचार्य बनाने के लिए तैयार है, जो इस महान संस्कृति का प्रचार प्रसार संस्कारवान होकर विश्वव्यापी पटल पर करेंगे, इस दौरान महामंडलेश्वर डॉ0 आदित्यानंद महाराज, स्वामी देवस्वरूपानंद, स्वामी सेवानंद ब्रह्मचारी, सुभाष बजरंग, मीरा बजरंग, प्रेमचंद गोयल, कनकलता गोयल, विजय गोयल, कृष्णा गोयल, श्याम अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, स्वामी संतोष पुजारी आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











