बांकेबिहारी मंदिर में नही थम रही मारपीट की घटना
बांकेबिहारी मंदिर में नही थम रही मारपीट की घटना
-पुलिस ने दर्ज कराई रिपोर्ट में दो फौजी भाईयों, महिला सहित 5 को बनाया आरोपी
मथुरा । ठा0 बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुए विवाद में चार पुरुष और एक महिला सहित कुल पांच श्रद्धालुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, सिपाही जगवेन्द्र सिंह की तहरीर पर अलीगंज एटा निवासी अभय सिंह, संजय सिंह, निर्भय सिंह, राहुल सिंह और महिला अरूणा सिंह के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड का दबाव था, मंगलवार को मंदिर में पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई थी, श्रद्धालुओं को पुलिस थाने पर ले गई थी, सेना पुलिस के जवान भी थाने पहुंच गये थे, मारपीट के आरोपियों में दो सगे भाई भी हैं जो भारतीय सेना में सेवारत हैं, सूचना पर सेना पुलिस भी थाने पहुंच गई थी, इस मामले में अब नया मोड आ गया है, पुलिस की ओर से पांच श्रद्धालुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, मंदिर में इस तरह के विवाद पूर्व में भी होते रहे हैं, निजी सुरक्षागार्डों के साथ भी श्रद्धालु उलझते रहे हैं।







.jpeg)











