गुरुनानक बगीची गुरुद्वारे पर गूंजे शबद कीर्तन, गुरु वाणी पाठ
गुरुनानक बगीची गुरुद्वारे पर गूंजे शबद कीर्तन, गुरु वाणी पाठ
-सिख अनुयायियों ने गुरुद्वारा पहुंच श्रद्धा के साथ टेका माथा, निकाली प्रभात फेरी
मथुरा । सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का जन्म दिवस प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। बुधवार को गुरुद्वारा गुरु नानक बगीची पर श्रद्धा व भक्ति की सरिता धार्मिक कार्यक्रमों से बहती रही, गुरुद्वारे में सिख अनुयाईयों ने सुसज्जित पालकी साहिब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर अरदास लगाई, इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई और श्री अखण्ड पाठ के समापन के उपरान्त शबद कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम के अन्त में लंगर (भंडारे ) में सभी समुदाय के महिला पुरूषों ने बिना भेदभाव के एक साथ प्रदास पाया। गुरु नानक देव जन्मोत्सव प्रकाशोत्सव के रुप में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया गया। नगर के गुरुद्वारों में इस हफ्ते से निकल रही प्रभात फेरी का समापन बुधवार को हुआ। मसानी स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक बगीची में त्रिदिवासिये श्री अखण्ड पाठ साहिब के समापन के उपरान्त बाहर से आए रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डालकर साद संगत को निहाल किया।
समाजसेवी जगदीश आहूजा रानी ने साद संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि समानता प्रेम विनम्रता और निस्वार्थ पर जोर देने वाले गुरु नानक देव की शिक्षाएं सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कार्यक्रम के अन्त में अरदास के उपरान्त लंगर प्रसाद में सभी वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, दूसरी तरफ कृष्णा नगर गुरुद्वारे में प्रातः से चल रहे कार्यक्रमों का समापन बुधवार की रात्रि में आतिशबाजी के साथ हुआ, लंगर प्रसाद का आयोजन हुआ, इस दौरान गुरुद्वारा प्रधान गुरुचरन सिंह, सेकेंटरी हरविंदर सिंह बेदी, जाथेदार सोहन सिंह, ग्रंथी भगत सिंह, कृष्णा नगर प्रधान परमजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, सुनील मल्होत्रा, गुलशन चावला, तरजिन्दर सिंह चावला, गुरजीत चावला, राजू बत्रा, राकेश बत्रा, सुनील जुनेजा आदि मौजूद रहे ।







.jpeg)











