श्रद्धालुओं की मैक्स से टकराई ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली, 16 घायल
श्रद्धालुओं की मैक्स से टकराई ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली, 16 घायल
-हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, 11 किशोरियों, तीन युवतियों, दो युवक घायल
मथुरा। हरिद्वार से गंगास्नान कर लौट रही किशोरियों और युवतियों से भरी मैक्स गाड़ी गुरुवार तड़के हादसे का शिकार हो गई, नौहझील गौमत रोड स्थित बृजधाम फार्म हाउस के समीप सुबह लगभग छह बजे ईंटों से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने ओवरटेक करने के प्रयास में पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में 11 किशोरियों, तीन युवतियों और दो युवकों सहित 16 लोग घायल हो गए।
टक्कर लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई, ट्रैक्टर ट्राली चालक दुर्घटना के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया, राहगीरों और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चार किशोरियों दीक्षा (15), प्रभा (12), लक्ष्मी (15), खुशबू (12) और युवती राधा (20) निवासी नगला भूपसिंह, थाना मांट को प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा रेफर कर दिया।वहीं, नगला भूपसिंह निवासी डॉली (17), पूजा (18), नीरज (32), दुर्गेश (17), काजल (15), रामकिशन (38), कोमल (12), निशा (14) और बिजौली निवासी गरिमा (15), विक्रम (23) व रचना (15) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगास्नान करने बुधवार को हरिद्वार गए थे। बुधवार रात लगभग साढ़े 8 बजे स्नान कर सभी अपने गांवों के लिए रवाना हुए थे। तड़के जब वे नौहझील क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी सोनू सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक अंकित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील भिजवाया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए बुधवार को हरिद्वार गए थे, बुधवार रात करीब 8रू30 बजे स्नान के बाद वे अपने गांवों के लिए रवाना हुए थे, तड़के नौहझील क्षेत्र से गुजरते समय यह हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी सोनू सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार और उपनिरीक्षक अंकित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, थाना प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से यह हादसा हुआ है, फरार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।







.jpeg)











