सड़क हादसा : शादी के कार्ड बांटकर लौट रहा था बेटा, हुई मौत, पिता घायल
सड़क हादसा : शादी के कार्ड बांटकर लौट रहा था बेटा, हुई मौत, पिता घायल
-अस्तौनी, अगरयाला के मध्य बीती रात हुआ हादसा, पोस्टमार्टम को भेज शव, पिता को कराया भर्ती
मथुरा । थाना शेरगढ़ अंतर्गत अगरयाला, अस्तौनी के मध्य बुधवार रात माइनर की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी,जबकि पिता घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को भर्ती कराया, इसके चलते शादी की खुशियों मातम में बदल गयी ।
बुधवार रात गांव पैगांव, शेरगढ़ निवासी सुरजन के बेटे महेश (23) के साथ तरौली की ओर से शादी के कार्ड आ रहे थे, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे गांव की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अस्तौनी,अगरयाला के मध्य आते समय अगरयाला माइनर की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से दोनों को उपचार को केडी हॉस्पिटल में उपचार को भिजवाया, चिकित्सकों ने महेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं पिता का उपचार चल रहा है, पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया, युवक की मौत की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया ।
गांव के ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक महेश के बडे भाई विष्णु की 29 नवम्बर को शादी नौहझील क्षेत्र से होनी थी। उसकी शादी की तैयारी परिवार में जोरों से चल रही थीं। बुधवार को महेश अपने पिता सुरजन के साथ शादी के कार्ड बांटने गया था, देर शाम तरौली मेला देखकर गांव की ओर से आते समय हादसा हो गया, इसके चलते महेश की मौत हो गयी, पिता सुरजन गंभीर घायल हो गये, महेश अपने पीछे से एक बच्चा छोड गया। बताते चलें कि दोनों भाईयों की शादी नंदगांव क्षेत्र से करीब ढाई साल पहले हुई थी। डिलीवरी के दौरान पत्नी की मौत हो गयी थी। उसकी शादी थी। पलक झपकते ही परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं। दोनों गुरुग्राम में नौकरी करते थे ।







.jpeg)











