विभाग की मिलीभगत से हो रहीं बिजली की "बडी चोरियां"
विभाग की मिलीभगत से हो रहीं बिजली की "बडी चोरियां"
-विजिलेंस टीम की कार्यवाही में खुल रही खुद बिजली विभाग की ही पोल
-बिजली की चोरी से जगमगा रहा था होटल, विभाग की मिलीभगत भी हुई उजागर
मथुरा । कमर्शियल और घरेलू परिसरों में बडी बिजली चोरियां विद्युत विभाग से मिल कर हो रही हैं, इसकी पोल खुद विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की कार्यवाही में सामने आ रही है, विभाग की ओर से होटल, गेस्ट हाउस और मैरिज होम के लिए दो से पांच किलोवाट भार के कनेक्शन जारी कर दिये गये हैं, विभाग इसी भार पर बिल की वसूली भी कर रहा है। विभाग की ओर से की जा रही चेकिंग में भी सब ठीक ही मिल रहा है ।
वहीं विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की ओर से की जा रहीं कार्यवाही में विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की कलई खुंल कर सामने आ रही है, विद्युत विजिलेंस की कार्यवाही में कहीं दो किलोवाट के स्वीकृत भार पर पांच तो कहीं पांच किलोवाट के स्वीकृत भार पर 15 से 20 किलोवाट तक का भार मिल रहा है, यह लोड चोरी की बिजली से चलाया जा रहा है।
विभाग की स्थानीय कार्यवाही में यह चोरियों पकड़ में नहीं आती हैं जबकि विद्युत विभाग की ओर से एक बल्व और पंखा के लिए लिये गये एक किलोवाट के कनेक्शनों को भी दो किलोवाट के कनेक्शनों में बदल दिया गया है। वहीं खास कर कोसीकला क्षेत्र में एक किलोवाट के स्वीकृत भार पर पांच से 10 किलोवाट तक की बिजली चोरी पकड में आ रही हैं, इससे विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर हो रही है ।
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बलदेव में खंदौली रोड पर बने सान्या होटल पर छापेमार कार्यवाह कर करीब 15 किलोवाट (14406 वाट) की बिजली चोरी पकडी, विद्युत विभाग की ओर से होटल सान्या पैलेस रेस्टोरेंट व मैरिज होम के परिसर को कमर्शियल में पांच किलोवाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किया गया था, विजीलेंस टीम ने छह नवम्बर को इस परिसर पर कार्यवाही की, यहां विद्युत मीटर को जा रही इनकमिंग केबिल में कट लगाकर चोरी की जा रही थी, कनेक्शन नागेन्द्र पुत्र पूरन सिंह के नाम पर स्वीकृत था, विजिलेंस टीम की ओर से मामले में विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है, विजिलेंस प्रभारी अरूण कुमार, जेई किशन कुमार सोनकर, आरक्षी हिमांशु, अमरदीप, नितिश कुमार, अर्चना सिंह आदि टीम में शामिल थे ।
वहीं दूसरी कार्यवाही थाना महावन क्षेत्र के गांव पापारी में की, यहां टीम ने विनोद कुमार पुत्र विनोद के घरेलू परिसर पर की, टीम ने यहां 5233 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी, परिसर में बिना किसी स्वीकृत कनेक्शन के चोरी से बिजली चलाई जा रही थी और तीसरी कार्यवाही ओमप्रकाश पुत्र किशन शर्मा निवासी गांव गांगरोली थाना शेरगढ़ के घरेलू परिसर पर कार्यवाही करते हुए 6191 वाट की बिजली चोरी पकडी, परिसर पर दो किलोवाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत मिला, यहां मीटर के लिए जा रही इनकमिंग केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी ।







.jpeg)











