विद्युत विभाग ने किया दावा, 97 प्रतिशत शिकायतों का हुआ निस्तारण
विद्युत विभाग ने किया दावा, 97 प्रतिशत शिकायतों का हुआ निस्तारण
-उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक सम्पन्न
मथुरा । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक सभापति अंगद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में सदस्य अनूप कुमार गुप्ता, सत्यपाल सिंह, डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ’गुरुजी’ एवं मानवेंद्र सिंह मौजूद रहे, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, एमएलसी योगेश नौहवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव भी मौजूद रहे, बैठक में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की गई, सभापति ने विभाग को प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली ।
बैठक में अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 में अभी तक 16827 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 16383 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है तथा 444 शिकायतें लंबित है, सभापति ने जानकारी ली कि क्या मीटर रीडरों को दिये गये क्षेत्र को समय समय पर बदला जाता हैं, जिस पर समिति को अवगत कराया गया कि विद्युत वितरण क्षेत्र मथुरा के अन्तर्गत प्रत्येक तीन माह में 25 प्रतिशत मीटर रीडरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया जाता है, सभापति ने निर्देश दिए कि विभागीय व्यवस्था के भ्रष्टाचार मुक्त सुचारु संचालन के उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से क्षेत्रीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए ।
बैठक में सभापति को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों (1551 विद्यालय) में विद्युत कनेक्शन है, जनपद के सभी 2363 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन है, जनपद के सभी 554 ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों में विद्युत कनेक्शन है, जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत में निर्मित सार्वजनिक शौचालय के कुल 404 संयोजन स्थापित है जिसमें सभी में विद्युत कनेक्शन है, जनपद की सभी टाउन एरिया में निर्मित सार्वजनिक शौचालय के कुल 37 संयोजन स्थापित है और सभी में विद्युत कनेक्शन है, सहकारिता समिति भवनों में कुल 7 संयोजन स्थापित है, जनपद की सभी ग्राम सभाओं में सरकारी नलकूपों की संख्या 3 एवं गैर सरकारी नलकूपों की संख्या 16492 है, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, विद्युत चीफ राजीव गर्ग, अधीक्षण अभियंता प्रथम विजय मोहन खेड़ा, अधीक्षण अभियंता द्वितीय एसके सनोरिया, अधीक्षण अभियंता शहरीय आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
विगत एक वर्ष में विभाग, विजिलेंस द्वारा विद्युत चोरी के कितने प्रकरणों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, क्या ऐसे प्रकरणों पर किसी विभागीय कार्मिक की भी संलिप्तता पाई गयी। विद्युत वितरण क्षेत्र मथुरा के अन्तर्गत विगत एक वर्ष में विजिलेंस द्वारा विद्युत चोरी के 1554 प्रकरणों की प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसके सापेक्ष 1554 प्राथमिकियां को एसेसमेन्ट किया गया एवं ऐसे प्रकरणों में किसी भी विभागीय कार्मिक की संलिप्तता नही पाई गयी, वहीं सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर विगत एक वर्ष का कुल कितना विद्युत बिल बकाया है और इसकी वसूली के लिये क्या कार्यवाही की गयी, विद्युत वितरण क्षेत्र मथुरा के अंतर्गत सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालयों पर विगत एक वर्ष का कुल 5461.55 लाख रुपये विद्युत बिल बकाया में से कुल 3480.02 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है, शेष बकाये की वसूली हेतु बिलिंग सिस्टम में विभागीय कोड दर्ज किये जा चुके है तथा संबंधित विभागों से बिल भुगतान हेतु प्रयास किये जा रहे है ।







.jpeg)





